लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। सभी पार्टियों की निगाहें यूपी की 80 सीटों पर हैं। एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछड़ा-दलित अलायंस का समीकरण सेट करने में जुटे हुए हैं। तो वहीं दूसरी ओर सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में 350 सीटों से अधिक पर लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने जा रही है।
आंकड़ों के लिहाज से उन्होंने कुछ ज्यादा अनुमान लगा लिया है। लेकिन ये भी नहीं भूलना चाहिए 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी केशव मौर्य की ही अध्यक्षता में लड़ी थी और प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी थी। ऐसे में उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जो दावें किए हैं, इससे विपक्ष की नींद में जरूर खलल पड़ेगी। केशव मौर्य दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया।
उन्होंने पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर कहा कि देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माना जा रहा है। वैश्विक शांति में उनकी भूमिका की बात हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश को विश्व पटल पर मजबूती दिलाने वाले प्रधानमंत्री को एक बार फिर जनता अपार बहुमत से जिताने वाली है। उन्होंने विपक्ष की रणनीति पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी इस बार मोदी जी के नेतृत्वमें 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उनका सबसे बड़ा दावा यह है कि यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कहा कि नौ साल केंद्र में पूरा करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। सावन में जहां एक और आसमान से बढ़िया बरसात हो रही है। वहीं, प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याणकारी परियोजनाओं के सौगात की बरसात करेंगे।
उन्होंने लोकसभा चुनाव की रणनीति को भी साफ कर दिया। उन्होंने साफ किया कि पार्टी विकास योजनाओं को आधार बनाकर जनता के बीच जाएगी। पिछले दो लोकसभा चुनावों में जनता का भरोसा पीएम मोदी पर बढ़ा है। ये तो हो गईं डिप्टी सीएम केशव मौर्य की ये बातें। अब एक नजर डालते हैं बीजेपी की तैयारियों पर कि बीजेपी संगठन की क्या रणनीति है।
लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी हर स्तर पर काम पर जुट गई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर और बूथ लेवल तक संगठन को तरासा जा रहा है। सभी की नजरें यूपी पर हैं। क्योंकि दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी से होकर जाता है। पिछले कुछ चुनावों की बात करें तो यूपी में बीजेपी का ही डंका बजा है। सप और बसपा बीजेपी के आगे फिके पड़े हैं।
यूपी में पिछले चार चुनावों विधानसभा और लोकसभा को मिलातर बीजेपी ने एकतरफा जीते हैं। अब जीत का पंच लगाने के लिए बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है। बीजेपी का प्लान चुनाव से पहले ही बनकर रेडी है। बस इंतजार है तो सिर्फ बिगुल बजने का। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए नई टीम तैयार कर रहे हैं। उनकी नई टीम में सबसे ज्यादा यूपी के नोताओं को वरियता दी जा रही है।
जेपी नड्डा की टीम में योगी सरकार के पूर्व मंत्रियों का शामिल होना तय माना जा रहा है। इस लिस्ट में सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, महेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा का नाम है। इनका दायित्व क्या होगा इससे पर्दा उठना बाकी है। इतना ही नहीं मोदी सरकार में मिनिस्टर भूपेंद्र यादव को भी बड़ी रिस्पांसिबिलिटी मिल सकती है। बीजेपी अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं करना चाहती है, यही वजह है कि बीजेपी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है।