Site icon UP की बात

डिप्टी सीएम पाठक ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला

झांसीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों का बखान किया तो वहीं विरोधी दलों पर जमकर निशाना भी साधा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोगों से 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट देने का आह्वान किया है। बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में भारत की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की उपलब्धियों से भरा रहा है। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया का भ्रमण किया और भारत मां की छवि को सही ढंग से पेश किया। सम्मेलन में उन्होंने पुलवामा में हुई घटना को याद दिलाते हुए कहा कि अभिनंदन को पाकिस्तान से सकुशल वापस बुलाने की हिम्मत सिर्फ मोदी जी के 56 इंच के सीने में थी। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाएं हर घर जल-हर घर नल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पटरी दुकानदारों को लोन, आयुष्मान भारत योजना में निशुल्क उपचार, पानी, बिजली, किसान सम्मान निधि आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।

(संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक)

बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर बहनों का जीवन स्तर बढ़ाया। गरीब आदमी आज बीजेपी को अपनी सरकार मानता है। कोविड काल में प्रधानमंत्री ने बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे। यह सब जनधन खाते की वजह से संभव हो पाया है। अब कोई बिचौलिया चार आना नहीं खा सकता। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सपा सरकार में लाइट सिर्फ सैफई,  इटावा और आजम खान के घर जाती थी। लेकिन अब बिजली आम जन के घर तक पहुंच रही है। पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों के खून से अयोध्या की धरती को रंग दिया था, आज वो राम और कृष्ण की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में अराजकता का माहौल था। वहीं अब गुंडे या तो जेल में हैं या उत्तर प्रदेश से भाग गए हैं। उस समय बहन बेटियां घर से नहीं निकल पाती थी लेकिन अब योगी की सरकार में बहन बेटियां खुद को सुरक्षित मान कर रात बारह बजे भी सड़कों पर घूम रही हैं। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने भी मंच से मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और बुंदेलखंड को मिली सौगातें गिनाई। सम्मेलन में बबीना विधायक राजीव सिंह, महापौर बिहारी लाल आर्य, एमएलसी शिक्षक डॉ. बाबूलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित, अमित साहू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित जादौन ने किया।

झांसी से संवाददाता आर.एन. शर्मा की रिपोर्ट

Exit mobile version