1. हिन्दी समाचार
  2. कानपुर
  3. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- विपक्ष की संसद चलाने में कोई रुचि नहीं

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- विपक्ष की संसद चलाने में कोई रुचि नहीं

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्ध है संसद चलाने के लिए, लेकिन विपक्ष का रवैया आप देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता विपक्ष को जरूर इसका जवाब देगी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- विपक्ष की संसद चलाने में कोई रुचि नहीं

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मर्चेंट चेंबर सभागार में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राष्ट्रीय महानायक छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित विश्व के सबसे बड़े महानाट्य जाणता राजा की वेबसाइट का लोकार्पण और पोस्टर का अनावरण किया। समारोह में क्षेत्रीय सरसंघचालक पूर्वी उत्तर प्रदेश वीरेंद्र सिंह ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।

मुख्य वक्ता अनिल ओक ने छात्रपति शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा की छत्रपति शिवाजी ने मुगलो के छक्के छुड़ाए। उन्होंने जल सेना तैयार की। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी का जीवन वीरता का जीता जागता प्रमाण है। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बीतचीत की। इस दौरान विपक्ष पर बड़ा हमला बोला।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की संसद चलने मे कोई रूचि नहीं है। जबकि सरकार इस दिशा में काफी काम कर रही है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले 9 वर्षों में भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा के सवाल पर खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी सरकार में रही तो भ्रष्टाचार किया है इसीलिए जनता ने उसे शून्य पर ला दिया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्ध है संसद चलाने के लिए, लेकिन विपक्ष का रवैया आप देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता विपक्ष को जरूर इसका जवाब देगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार संसद चलाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कई बार संसद को चलाने के लिए कहा है, लेकिन विपक्ष की रुचि संसद चलाने में बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि कई जिलों में बारिश नहीं हो रही है। वहां सूखे जैसी स्थिति है। दूसरे राज्यों में बारिश की वजह से नदियों में आई बाढ़ वाले इलाकों में हमने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...