Site icon UP की बात

UP Cabinet Meeting: सीएम आवास पर मीटिंग में पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम, अनुपूरक बजट के साथ नकल कानून को प्राथमिकता

योगी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सीएम आवास पर मीटिंग में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे हैं। बैठक में 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा नकल कानून पर भी मुहर लग सकती है।

मीटिंग के बाद विधानसभा और विधान परिषद में अनुपूरक बजट पेश होगा। इसमें कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों की जगह नए पुलों के लिए धनराशि की व्यवस्था शामिल है।

कैबिनेट बैठक से पहले वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा- योगी सरकार का एजेंडा विकास की गति को आगे बढ़ाना है। रोजगार बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ। विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई। बाढ़, बिजली कटौती, सूखा और कानून व्यवस्था पर सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा के वेल में आकर नाराजगी भी जाहिर की। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग रखी। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इससे इनकार कर दिया।

Exit mobile version