यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में बैठक हुई जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ मंत्री दानिश आजाद समेत अल्पसंख्यक विभाग से संबंधित तमाम अधिकारी शामिल हुए। मंत्री दानिश आजाद ने इस बैठक को लेकर कहा कि ये समीक्षा बैठक थी जिसमें सरकार ने वर्तमान में अल्पसंख्यकों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की और भविष्य में किन योजनाओं को लाया जाए ताकि और इन्हें और लाभ मिल सके, उस पर विचार-विमर्श भी किया।
ईमानदारी के साथ कर रहे अल्पसंख्यक लोगों के लिए काम
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि भाजपा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में पूरी ईमानदारी से अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम में लगी हुई है। यूपी में ऐसी तमाम परियोजनाएं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लाई गई हैं जिनका सीधा लाभ इस समुदाय को मिल रहा है। दानिश आजाद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास के माध्यम से विभिन्न जनपदों में पॉलिटेक्निक, आईटीआई , डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज और खेल के लिए स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है।
ऐसे मिल रहा है लाभ
दानिश आजाद ने कहा कि 140 करोड़ की लागत से बरेली में यूनानी मेडिकल कॉलेज बनकर लगभग तैयार हो चुका है। रामपुर में 98 करोड़ की लागत से सद्भावना मंडप बनकर तैयार हो रहा है, बलरामपुर में 132 करोड़ की पानी के लिए परियोजनाएं लागू की गई हैं इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अल्पसंख्यकों समेत अन्य लोगों के लिए भी काम किया जा रहा है जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है।
दानिश आजाद ने मदरसो को लेकर कहा कि जो आधुनिक शिक्षक थे जिनके लंबे समय से केंद्रांश और राज्यांश होल्ड पर थे। उस पर भी चर्चा जारी है और हमारी पूरी कोशिश है कि हम मदरसे के आधुनिक शिक्षकों को बेहतर व्यवस्था दे पाएं जिस संदर्भ में हमें पूरी उम्मीद है कि सीएम योगी जल्द ही इसके लिए सकारात्मक परिणाम निकाल लेंगे।
वक्फ बोर्ड को अवैध कब्जे से कराया जाएगा मुक्त
दानिश आजाद ने कहा की समीक्षा बैठक में वक्फ की संपत्तियों को व्यवस्थित करना और उन पर हुए अवैध अतिक्रमण से मुक्त करना हमारा उद्देश्य है । दानिश ने कहा कि वक्फ की संपत्ति मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए उपयोग होनी चाहिए इस पर भी विस्तार से चर्चा इस आयोजन में हुई।