Site icon UP की बात

Mahakumbh Nagar: महाकुंभ में ऐतिहासिक भीड़, ट्रैफिक प्रबंधन पर DGP प्रशांत कुमार का बयान

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक समागम देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने महाकुंभ में ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और हर दिन लाखों की संख्या में लोग यहां आ रहे हैं।

प्रयागराज की बुनियादी संरचना पर भारी दबाव

DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से भी आगे बढ़कर कार्य कर रहा है। इतनी विशाल भीड़ के बीच यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना एक ऐतिहासिक कार्य बन चुका है।

पुलिस प्रशासन कर रहा अथक प्रयास

DGP ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से लेकर सिपाही तक, सभी कर्मचारी अथक परिश्रम कर रहे हैं। वे श्रद्धालुओं को सही मार्गदर्शन देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। पुलिस बल शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में पूरी शक्ति से जुटा हुआ है।

इतिहास में दर्ज होगा कुंभ का प्रबंधन

DGP ने कहा कि इतने बड़े मानवीय प्रवाह को नियंत्रित करना और उसे सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना एक ऐतिहासिक कार्य है। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो और महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षा निर्देशों का ध्यान रखते हुए कुंभ स्नान का हिस्सा बनें।

Exit mobile version