Site icon UP की बात

Mahakumbh 2025: डिंपल यादव का भाजपा पर हमला, कहा- “डुबकी लगाने का फैसला व्यक्ति का अधिकार”

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह तय करने वाली कोई नहीं है कि कौन, कब और कहां डुबकी लगाएगा। डिंपल यादव ने कहा, “यह एक व्यक्ति का अधिकार है कि वह कब और कहां आस्था की डुबकी लगाए। भाजपा को इस तरह के भ्रम फैलाने से बचना चाहिए।”

महाकुंभ को लेकर सियासत

महाकुंभ में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा हरिद्वार में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान करने को लेकर भाजपा ने निशाना साधा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने कहा, “अखिलेश यादव हरिद्वार में थे, इसलिए उन्होंने वहां डुबकी लगाई। गंगा हरिद्वार से लेकर गंगा सागर तक बहती है, और कोई भी कहीं भी स्नान कर सकता है।”

कुंभ की तैयारियों पर उठाए सवाल

डिंपल यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कुंभ के आयोजन में जितनी तैयारियां होनी चाहिए थीं, वे पूरी नहीं हो पाई हैं। हाल ही में टेंट में आग लगने की घटना हुई, जो चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री खुद प्रयागराज में मौजूद थे। प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और श्रद्धालुओं को पूरी सुविधाएं मिलें।”

डुबकी लगाने पर राजनीति क्यों?

डिंपल यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि महाकुंभ का मेला हर बार आयोजित होता है और इसे लेकर राजनीति करना अनुचित है। उन्होंने कहा, “कुंभ केवल आस्था और अध्यात्म का केंद्र है। इसे राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए।”

डिंपल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ में जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह उनका निजी निर्णय है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर वह खुद कुंभ जाएंगी, तो यह सभी को पता चल जाएगा।

महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को लेकर सियासी बयानबाजी ने एक नई बहस को जन्म दिया है। हालांकि, डिंपल यादव ने साफ तौर पर कहा कि आस्था से जुड़े फैसले व्यक्ति के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, और इसे लेकर किसी तरह का हस्तक्षेप उचित नहीं है।

Exit mobile version