1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia Flood UP: घाघरा नदी के कटान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, गांव खाली कराने का दिया अल्टीमेटम

Ballia Flood UP: घाघरा नदी के कटान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, गांव खाली कराने का दिया अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश के बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के टिकुलिया भोजपुरवा गांव में घाघरा नदी के कटान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मूड पर है।जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितो को हर संभव मदद का आश्वासन दें रही है। वही टिकुलिया भोजपुरवा के लेखापाल ने बताया की अबतक 6 लोगों का मकान कट कर घाघरा नदी में विलीन हो गए हैं। और जो सामने मकान दिख रहा है वो आज शाम तक या कल तक गिर जायेगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Ballia Flood UP: घाघरा नदी के कटान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, गांव खाली कराने का दिया अल्टीमेटम

उत्तर प्रदेश के बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के टिकुलिया भोजपुरवा गांव में घाघरा नदी के कटान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मूड पर है।जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितो को हर संभव मदद का आश्वासन दें रही है। वही टिकुलिया भोजपुरवा के लेखापाल ने बताया की अबतक 6 लोगों का मकान कट कर घाघरा नदी में विलीन हो गए हैं। और जो सामने मकान दिख रहा है वो आज शाम तक या कल तक गिर जायेगा।

इसी के साथ उन पीड़ित परिवार की सूची भी बना ली गई है जो इससे ग्रसित हुए हैं। और सभी कटान पीड़ितो को, सरकार की ओर से जरूरी सभी फैसेलिटी मुहैया कराई जाएगी। कटान पीड़ितो को जानमाल की हानि न हो उनकी सुरक्षा का उपाय किया जा रहा है और इसी के साथ कितने लोग भूमिहीन है और कितने लोगो का जमीन घाघरा नदी में विलीन हो चुका है और जिसको आवश्यकता है उसको सरकार की तरफ से आवासीय आवंटन दिया जायेगा।

54 परिवारों को किया गया चिन्हित

अभी 54 परिवार को चिन्हित कर लिया गया है और परडे विजिट क साथ सर्वे हो रहा है। अभी फिलहाल 52 परिवार का सर्वे कर लिया गया है। बिल्कुल ये सूचना दी गई है और ये लोग अपना घर तोड़कर जो भी आपदा में बचाने लायक है अपने आपको बचा रहे है सारे लोगों को दें दिया गया अल्टीमेटम । लगभग डेढ़ सौ परिवारों को गांव खाली कराने के लिए दिया गया अल्टीमेटम।कभी भी घाघरा नदी कर सकती है कटान।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...