सियासी गरमा-गरमी और उपचुनाव के माहौल में गोरखपुर के हिंदू वाहिनी जिला प्रभारी उदयभान सिंह ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात करी। जिसके बाद इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
यूपी के सियासी गरमी के बीच प्रदेश सरकार योगी की हिंदू युवा वाहिनी एक्टिव होते हुए दिख रही है। हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिससे सियासत में हलचल तेज होने का अनुमान है। बता दें कि शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी ने योगी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उनके साथ अन्य नेताओं की भी मौजूदगी दिखी।
हिन्दू युवा वाहिनी गोरखपुर के जिला प्रभारी उदयभान सिंह लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पर, इसे मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट को रूप में बताया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि, पिछले दिनों जिस तरह से हिन्दू वाहिनी के प्रभारी राघवेंद्र प्रताम सिंह का बयान आया था उससे सियासी गलियारे में अटकलों के फूल का दौर पहले ही शुरू हो गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि आज लखनऊ में हिन्दू युवा वाहिनी, गोरखपुर के जिला प्रभारी श्री उदयभान सिंह जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह जी व श्री शिवा सिंह जी भी उपस्थित रहे।
सीएम योगी से यह मुलाकात इस संदर्भ में भी अहम हो जाती है क्योंकि पिछले ही दिनों हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से बड़ा बयान आया था। यूपी भाजपा में मचे घमासान के बीच उन्होंने कहा था कि, हिंदू युवा वाहिनी आज भी पूरी तरह से तैयार है उनके पुराने कार्यकर्ता आज भी सीएम योगी के साथ हैं हमें बस योगी जी के निर्देश का इंतजार है।
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी की सेना तैयार है। बस सीएम योगी के निर्देश का उन्हें इंतजार है। उन्होंने कहा कि संगठन को कुछ कारणों से भंग कर दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं है कि संगठन हमेशा भंग ही रहने वाला है। आगे पूर्व विधायक ने कहा कि सीएम योगी को हटाने का अंतराष्ट्रीय षड्यंत्र जिसमें कुछ अपने भी शामिल है। पूरे प्रदेश के 75 जिलों में हमारी हिंदू युवावाहिनी थी। और आज भी वो सारे कार्यकर्ता सीएम के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।