1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jalaun News: जिला अधिकारी ने जागरुकता कार्यक्रम के दौरान वितरित किए आयुष्मान कार्ड 

Jalaun News: जिला अधिकारी ने जागरुकता कार्यक्रम के दौरान वितरित किए आयुष्मान कार्ड 

ज  जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा जिला अस्पताल में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत विशेष शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
Jalaun News: जिला अधिकारी ने जागरुकता कार्यक्रम के दौरान वितरित किए आयुष्मान कार्ड 

Jalaun News: आज  जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा जिला अस्पताल में आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत विशेष शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इस कार्मेंयक्रम में  70 वर्ष से अधिक आयु के उपस्थित वृद्धजनों का पंजीकरण किया गया एवं ईकेवाईसी करते हुए उन्हें आयुष्मान कार्ड वितरण किए।

दरअसल, जिलाधिकारी का कहना है कि आयुष्मान वय वंदना योजना में सम्मिलित किए गए 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड जनपद में अभियान के तहत बनाए जा रहा है। इसके साथ ही धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री के द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक जनपद में 1500 से भी अधिक बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है।

आपको बता दें कि इस दौरान 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके या इससे अधिक आयु के सभी वृद्धजन आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत लाभार्थी होंगे और  इसमें आय की कोई सीमा नहीं होगी। इसमें पंजीकरण के बाद सभी की होगी ईकेवाईसी होगी फिर उसके बाद सभी को आयुष्मान कार्ड मिलेंगे।

ऐप की सहायता से कर सकते है पंजीकरण 

वृद्धजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वपंजीकरण विधि से आयुष्मान  कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है।   वहीं इस ऐप के सहायता से किसी भी पंजीकृत राजकीय और निजी चिकित्सालय में जाकर आयुष्मान कार्ड को जारी करवाया जा सकता है। इसके अलावा सभी जन सेवा केंद्रों एवं पंचायत सचिवालय के पास जाकर भी  आयुष्मान कार्ड के लिए केवाईसी करवा सकते हैं।

इस आयुष्मान वय वंदना योजना  के अंतर्गत  लगाए गए शिविर के दौरान  मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, सीएमएस आदि सहित सम्बंधित चिकित्सक व वृद्धजन मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...