मथुराः प्रमुख त्योहार होली और महाशिवरात्रि का पर्व के लिए कुछ ही दिन बाकी है। जिसको लेकर मथुरा प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में मथुरा जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडे ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।
गौरतलब है की मथुरा की होली पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है। जिसको लेकर श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं। आलम यह रहता है कि मथुरा-वृंदावन में भारी भीड़ के चलते जाम की समस्या बन जाती है, लेकिन इस बार मथुरा प्रशासन ने पहले से कमर कस ली है और आगामी त्यौहारों के चलते तैयारियों में जुट गया है।
बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।