1. हिन्दी समाचार
  2. JALAUN
  3. UP NEWS : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर डीएम, एसपी ने पचनदा धाम का किया निरीक्षण

UP NEWS : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर डीएम, एसपी ने पचनदा धाम का किया निरीक्षण

कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने पचनदा धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP NEWS : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर डीएम, एसपी ने पचनदा धाम का किया निरीक्षण

जालौनः कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने पचनदा धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि जालौन जिले के माधौगढ़ पचनदा धाम में पांच नदियों के संगम पर कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है। सुबह से ही लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन पांच नदियों के संगम पर स्नान करते हैं। स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करते हैं और मेले का लुत्फ उठाते हैं।

राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी

कार्तिक पूर्णिमा को ऐतिहासिक मेला लगता है, लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं। मेले का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी ने यहां पर मेला कमेटी की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि घाटों के निर्माण से लेकर मेडिकल एंबुलेंस व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किए गए हैं। प्रशासनिक तौर पर सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई हैं।

दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक

वहीं पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि मेले में सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। घाटों पर मगरमच्छ की सुरक्षा के लिए मेटल नेट लगाया गया है। इसके अलावा कोई चिन्हित जगह से बाहर स्नान न करे इसकी भी व्यवस्था की गई है। मेले में सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में फोर्स लगाई गई है, वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला फोर्स भी लगाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...