1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डीएम ने दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, लोगों से योगदान की अपील की

डीएम ने दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, लोगों से योगदान की अपील की

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करने के दौरान डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वृहद फाइलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत आज देवरिया जनपद में फाइलेरिया रोधी दवा का सामुहिक रूप से सेवन कराया गया है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
डीएम ने दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ, लोगों से योगदान की अपील की

योगी सरकार ने फाइलेरिया को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। ये अभियान पूरे यूपी में चल रहा है। देवरिया जिले में भी फाइलेरिया को जड़ मिटाने के लिए जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने अभियान का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने दवा की खुराक लेकर फाइलेरिया को पूरी तरह से खत्म करने वाले अभियान की शुरुआत की। अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीम लगाई गई।

जिले में फाइलेरिया के पूरी तरह से खत्म करने के लिए सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान का डीएम अखंड प्रताप सिंह और सीएमओ राजेश झा ने चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ दवा की खुराक लेकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में दो वर्ष से अधिक आयु के लगभग 28 लाख 64 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको सफल बनाने के लिए जिले में कुल 3,035 टीमें गठित की गई हैं।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करने के दौरान डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वृहद फाइलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत आज देवरिया जनपद में फाइलेरिया रोधी दवा का सामुहिक रूप से सेवन कराया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने भी दवा का सेवन किया है। उन्होंने बताया कि जिले में 28 लाख 64 हजार लोगों को दवा खिलाने के लिए टारगेट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत आज 10 अगस्त से हुआ है, जिसका समापन 28 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी।

डीएम ने जिले के लोगों से अपील की कि फाइलेरिया उन्मूलन का सिर्फ एक उपाय होता है कि सामुहिक रूप से दवा का सेवन किया जाए। उन्होंने कहा कि सामुहिक रूप से दवा खाने से ही इसपर प्रभावी नियंत्रण होता है। उन्होंने कहा कि मेरी सभी से यही अपील है कि हर कोई दवा खाए। उन्होंने कहा कि इसमें दो-तीन सावधानियां रखनी है। जैसे कि प्रेग्नेंट महिला या कोई गंभीर रूप से बीमार है उसको दवा नहीं देनी है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी और सीएम योगी की ये महत्वाकांक्षी योजना जिसमें देवरिया जिले को लोग सहभागिता सुनिश्चित करें और फाइलेरिया को पूरी तरह से खत्म करने में सार्थक योगदान दें।

देवरिया से संवाददाता विशाल मिश्रा की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...