यूपी की बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिलाधिकारी ने सोहांव ब्लॉक के बीडीओ पर कार्रवाई की है। डीएम रवींद्र कुमार ने सोहांव ब्लॉक के बीडीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है। डीएम ने बीडीओ पर ये कार्रवाई समय से कार्यालय नहीं पहुंचने पर की। लोगों ने इसकी जानकारी डीएम को दी थी। जिसके बाद डीएम ने वीडियो कॉल कर बीडीओ की लोकेशन जानी और कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि जब लोगों ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि बीडीओ अभी तक कार्यालय नहीं पहुंचे हैं, तो डीएम ने तुरंत ही बीडीओ को वीडियो कॉलिंग उपस्थिति चेक की। बीडीओ के कार्यलय में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने उनके वेतन रोक दिए इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का स्पष्ट आदेश है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करेंगे। लेकिन बीडीओ समय से कार्यलय नहीं पहुंचे जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बलिया से संवाददाता सुमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट।