1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. शराबी बोलेरो चालक ने गोवंश को मारी टक्कर, एक की मौत और एक गोवंश को 100 मीटर तक घसीटा

शराबी बोलेरो चालक ने गोवंश को मारी टक्कर, एक की मौत और एक गोवंश को 100 मीटर तक घसीटा

मृत गोवंश का रात लगभग 11 बजे अंतिम संस्कार करवाया गया। जबकि दूसरे गोवंश को नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में भिजवाया गया। इस संबंध में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने थाना नगर कोतवाली में तहरीर दी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
शराबी बोलेरो चालक ने गोवंश को मारी टक्कर, एक की मौत और एक गोवंश को 100 मीटर तक घसीटा

बांदा जिले में गोवंश की घटनाओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते मंगलवार की रात्रि में एक बड़ी घटना सामने आई। रात नौ बजे के आसपास एक बोलेरो गाड़ी ने चिल्ला रोड कताई मिल के पास रोड के किनारे बैठे हुए दो गोवंश को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी बोलेरो चालक दूसरे गोवंश के गाड़ी के पीछे फंस जाने पर भी लगभग सौ मीटर तक घसीट कर ले गया। इस दौरान कुछ राहगीरों ने उसे जैसे-तैसे पकड़ा।

जब आरोपी बोलेरो चालक को लोगों ने पकड़ा तो पता चला कि चालक शराब के नशे में था और उसका साथी भी शराब के नशे में था। इस दौरान राहगीरों के ने गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी। जिसपर तुरंत ही विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और पशु विभाग की टीम के साथ ही नगरपालिका की टीम भी मौके पर पहुंची।

मृत गोवंश का रात लगभग 11 बजे अंतिम संस्कार करवाया गया। जबकि दूसरे गोवंश को नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में भिजवाया गया। इस संबंध में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने थाना नगर कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने वाहन चालक के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

इस मामले पर समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन सब घटनाओं को रोकने के लिए जिले की गौशालाओं को फिर से संचालित किया जाना अति आवश्यक है। जिससे आमजन और गोवंश दोनों ही सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करे और गौशालाओं को पुनः संचालित करने का कार्य करें क्योंकी गोवंश और आम जनमानस दोनों की ही सुरक्षा इसी में निहित है।

बांदा से संवाददाता दिलीप जैन की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...