ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है ऐसे में कोहरे ने भी अपने धुंध के चादर में पर्यावरण को लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में धुंध के चलते मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। सात ट्रेनें ऐसी हैं जिनके फेरों का घटाया गया है। जिससे ज्यादा चांसेज हैं कि आम जन को इससे परेशानी हो। वहीं रेलवे ने अग्रिम सूचना जारी करते हुए यात्रियों को आश्वाशन दिया कि यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा।
दस दिन बाद यानी एक दिसंबर से, मुरादाबाद से गुजरने वाली 24 ट्रेनों के पहिये तीन महीने के लिए थम जाएंगे। वहीं सात ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं। रद्द की गई ट्रेनों में शहीद, जनसेवा, डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी आदि ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे के इस निर्णय से रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा हो सकता है। जिन ट्रेनों के फेरे घटाए गए हैं, उनमें काशी विश्वनाथ, काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से मंडल में 20 हजार से ज्यादा यात्रियों के टिकट रद्द होने की संभावना है।
हालांकि, रेलवे ने इस बार दो माह पहले सूचना इसीलिए जारी की है, जिससे लोग इन ट्रेनों में बुकिंग न करें। जो यात्री पहले से बुकिंग कर चुके हैं, उन्हें टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से हर दिन 75 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। 24 ट्रेनें रद्द होने से यह संख्या 51 रह जाएगी।
(15036-35) काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। (25036-35) रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। (15909-10) लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी।
(15127- 28) वहीं दिसंबर से फरवरी 2024 के अंत तक देहरादून-बनारस (15119-20) जनता एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इसके अलावा (15127-28) नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मार्च 2024 तक सप्ताह में केवल दो दिन चलेगी।