उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और फिट इंडिया के सपने को ग्रहण लग रहा है। लाखों रुपए की लागत से गांधी पार्क में लगाई गई ज्यादातर मशीने रख रखाव के अभाव में खराब हो गई हैं। यहां तक कि पार्क में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। जिससे यहां एक्सरसाइज करने वाले लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
फिरोजाबाद के गांधी पार्क में लोग हर दिन सुबह से ही टहलने और एक्सरसाइज करने आते हैं। लेकिन देखरेख और रख रखाव के अभाव में पार्क की दुर्दशा हो रही है। पार्क में लगी ज्यादातर मशीने खराब पड़ी हुई हैं। साफ सफाई का भी कोई इंतजाम नहीं है, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। यहां तक कि पार्क में शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है।
पार्क में मौजूद महिलाओं का कहना है कि फिरोजाबाद के मेयर से लगातार शौचालय बनवाने की बात की जा रही है। लेकिन आज तक यहां की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है। उनका आरोप है कि गाँधी पार्क लिए करोड़ों रुपए का बजट आता है, लेकिन कागजों पर ही खानापूर्ति की जाती है जिससे लोगों को पार्क में कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है।
फिरोजाबाद का गांधी पार्क बदहाली के आंसू बहा रहा है। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी जिम्मेदारों को इसकी कोई सुध ही नहीं है। पार्क में साफ सफाई से लेकर मशीनों की देख रेख नहीं हो रही है। जिससे लाखों की मशीने बर्बाद हो रही हैं, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदारों को कोई सुध ही नहीं है।