Site icon UP की बात

Amroha News: निरीक्षण के दौरान PM श्री विद्यालय में मिली खामियां, डीएम ने की सख्त कार्रवाई

अमरोहा की जिलाधिकारी (DM) निधि गुप्ता ने PM श्री विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां पाई गईं। विद्यालय में खेल और शिक्षण सामग्री का समुचित उपयोग न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान पता चला कि विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। इस पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया।

इसके अलावा, पूर्व प्रधानाचार्य की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डीएम निधि गुप्ता ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने और उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

इस निरीक्षण के बाद प्रशासनिक स्तर पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है|

Exit mobile version