Site icon UP की बात

LS Election 2024: तीसरे चरण के दौरान सीएम योगी के इन 8 मंत्रियों की होगी चुनावी परीक्षा

During the third phase, these 8 ministers of CM Yogi will have election exam

During the third phase, these 8 ministers of CM Yogi will have election exam

LS Election 2024: यूपी में आम चुनाव 2024 के दो चरण की वोटिंग पहले ही संपूर्ण हो चुकी है। अब प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होनी है। इस चरण में खास बात ये है कि योगी सरकार के ऐसे कई मंत्री चुनाव में खड़े हैं जिनकी साख दांव पर लगी हुई है। प्रदेश सरकार के तीन मंत्री इस चुनाव में हैं जिनमें से दो की परीक्षा इसी चरण में होना है। वहीं इस चरण में एक केंद्रीय मंत्री भी चुनावी रण में हैं।

योगी के मंत्री जयवीर सिंह का तीसरे चरण में बड़ी परीक्षा

आम चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को सबसे बड़े परीक्षा से होकर गुजरना होगा। बता दें कि जयवीर सिंह इस आम चुनाव में सपा के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका कड़ा मुकाबला अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से होने वाला है। गौरतलब है कि सपा मैनपुरी सीट से साल 1996 से ही लगातार जीतते आ रहे हैं। वहीं आगरा ससंदीय सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का भी साख दांव पर है।

दांव पर केंद्रीय मंत्री की साख

एसपी सिंह बघेल को भाजपा ने आगरा से अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा है। उनके खिलाफ सपा ने सुरेश चंद कर्दम और BSP से पूजा अमरोही को प्रत्याशी बनाया है। वहीं योगी सरकार के मंत्री अनूप वाल्मीकि को भारतीय जनता पार्टी ने हाथरस सीट से उम्मीदवार बनाया। उनका इस राजनीति के समर में टक्कर, सपा के प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि और बीएसपी के उम्मीदवार हेमबाबू धनगर से रहेगा।

इसके साथ-साथ जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वहां पर मंत्रियों का फ्लोर टेस्ट भी हो रहा है। इसी संदर्भ में आगरा ग्रामीण सीट से मंत्री बेबी रानी मौर्य विधायक के साथ ही मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को अग्नि परीक्षा का सामना करना पड़ेगा। वह आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं।

इन सीटों पर होगी चुनावी परीक्षा

मंत्री धर्मवीर प्रजापति का सम्मान भी आगरा सीट से जुड़ा है, वह यहीं के स्थायी निवासी हैं। इस तीसरे चरण के तहत आंवला संसदीय सीट पर भी वोटिंग होनी है और आंवला विधानसभा सीट से विधायक के अलावा राज्य सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के लिए यह चुनाव कांटेदार होने वाला है। वहीं संभल सीट पर भी इसी चरण में वोटिंग होनी है, इसी इलाके की चंदौसी सीट से गुलाब देवी विधायक हैं जो सरकार में मंत्री पद पर भी हैं।

इसी चरण में बरेली सीट पर भी चुनाव है, ऐसे में बरेली विधानसभा सीट से विधायक और योगी सरकार के मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना के लिए यह चुनाव बहुत मायने रखता है। बता दें कि आम चुनाव के तीसरे चरण के दौरान संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली संसदीय सीट पर चुनाव 7 मई को होना है।

Exit mobile version