1. हिन्दी समाचार
  2. कानपुर
  3. Kanpur News: ई रिक्शा और ऑटो चालक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, डीसीपी ट्रैफिक ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

Kanpur News: ई रिक्शा और ऑटो चालक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, डीसीपी ट्रैफिक ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल पुलिस एवं सभी डीसीपी जोन के साथ मिलकर यह मुहिम चलाई जा रही है। जिससे चौराहे पर तीन पहिया वाहन जाम ना लगा सके।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: ई रिक्शा और ऑटो चालक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, डीसीपी ट्रैफिक ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए। ट्रैफिक पुलिस की कोशिश लगातार जारी है, लेकिन ई रिक्शा और ऑटो नियम को फॉलो नहीं करते जिससे ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। बैटरी रिक्शा की बढ़ती तादाद शहर में ट्राफिक की बड़ी समस्या खड़ी कर रही है। शहर के हर एक चौराहे पर आपको बैटरी रिक्शा और ऑटो का जमावड़ा दिख जाएगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सामने ही बैटरी रिक्शा और ऑटो चालक बिना डरे नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सवारी रिक्शा अक्सर क्षमता से लोगों को बैठाते हुए दिखते हैं। जो अपने लिए तो खतरा होते ही हैं बाकी सड़क पर अन्य वाहनों के लिए भी खतरा बने रहते हैं।

कानपुर में बढ़ रहे बैटरी रिक्शे का जाल हर चौराहे पर परेशानी का कारण बन गया है। इस समस्या के निदान के लिए जब यूपी की बात की टीम डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रैफिक पुलिस आरटीओ विभाग के साथ मिलकर एक सिस्टमैटिक स्कीम लेकर आ रहे हैं। जिससे तीन पहिया वाहनों द्वारा जो जाम की समस्या उत्पन्न की जाती है उसका समाधान होगा।

डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल पुलिस एवं सभी डीसीपी जोन के साथ मिलकर यह मुहिम चलाई जा रही है। जिससे चौराहे पर तीन पहिया वाहन जाम ना लगा सके। साथ ही साथ डीसीपी ट्रैफिक ने सवारी की जगह माल ले जाने वाले बैटरी रिक्शा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह से जो भी वाहन मिल रहे हैं। उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि जो दुकानदार इस तरह से अपने माल ले जाने के लिए बैटरी रिक्शा का प्रयोग कर रहे हैं जो कि पूर्णता अवैध है। उन पर भी जल्द कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं। जिससे यातायात को सुगम और सफल बनाया जा सके।

आईपीएस रवीना त्यागी ने जब से ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा उठाया है। वह लगातार सड़कों पर उतर कर खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं। जिसके चलते कानपुर के जाम से काफी हद तक जनता को राहत मिली है। कई जगह रास्तों को बंद किया गया। जिससे कुछ दिनों तक लोगों को परेशानी जरूर हुई पर आज वही रास्तों पर रेंगने वाले वाहन बिना जाम के फर्राटा भर रहे हैं। कानपुर के जरीब चौकी, टाटमील, घण्टा घर, कल्यानपुर, कचहरी चौराहे जैसे बेहद जाम वाले चौराहों पर जाम की स्थिति को सही करने के लिए कई कदम ऊठाये गए हैं।

कई जगह बेरिकेटिंग लगाई गई है तो कई चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस और होम गार्ड को लगाया गया है। इस वक़्त यातायात नियमों को सुधारने के लिए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जा रही है। सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति भले ही वो वीआईपी या पुलिस विभाग का ही क्यों न हो अगर कानून तोड़ रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चालान काटने के साथ लोगों को हिदायत भी दी जा रही है।

कानपुर से संवाददाता अनुज कुमार जैन की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...