Site icon UP की बात

Lko News: अंसल प्रॉपर्टीज़ पर ईडी की छापेमारी, 600 करोड़ की वित्तीय अनियमितता उजागर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंसल प्रॉपर्टीज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (APIL) के खिलाफ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में छापेमारी की है। यह कार्रवाई UPRERA की रिपोर्ट के आधार पर की गई जिसमें 600 करोड़ रुपये के फंड डायवर्जन की बात सामने आई है।

प्रणव अंसल और सुशील अंसल पर गंभीर आरोप

अंसल API के प्रमोटर्स प्रणव अंसल और सुशील अंसल पर सरकारी भूमि की अवैध बिक्री, निवेशकों से धोखाधड़ी और अन्य परियोजनाओं में धन के दुरुपयोग के आरोप हैं। लखनऊ में इनके खिलाफ 70 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

NCLT में दिवालिया घोषित, निवेशक परेशान

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने अंसल API को दिवालिया घोषित कर कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू किया है। इससे सुषांत गोल्फ सिटी जैसी परियोजनाओं में निवेश करने वाले हजारों निवेशक परेशान और आक्रोशित हैं।

प्रदर्शन में उबला निवेशकों का गुस्सा

लखनऊ में सुषांत गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट के सैकड़ों प्रभावित निवेशकों ने अंसल के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि उन्होंने अपने जीवन की पूरी पूंजी निवेश की, लेकिन अब तक उन्हें फ्लैट या भूखंड नहीं मिला।

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश: कड़ी कार्रवाई हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए राज्य के सभी जिलों में FIR दर्ज कराने और प्रभावित निवेशकों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि सरकारी जमीन की लूट और आम जनता की पूंजी के साथ धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version