Site icon UP की बात

UP Mirzapur News: यूपी में हीटवेव बनी काल, चुनाव ड्यूटी पर मौजूद 13 कर्मियों की गई जान

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों के लिए आफत बन गई है। वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए हीटवेव काल बन गई है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल मतदान होना है। मिर्जापुर में मतदान स्थल पहुँचने से पहले ही 7 होमगार्ड समेत 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जान गवांने वालों में 3 सफाई कर्मी, एक चकबंदी अधिकारी और एक सीएमओ कार्यालय का कर्मचारी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव ड्यूटी के दौरान बीमार होने पर सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका।

इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत की खबर पाते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 21 सुरक्षाकर्मी समेत अन्य कर्मचारी को मिलाकर 30 से अधिक लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही बीमार लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर होते ही जैसे-जैसे पोलिंग पार्टिंयां मतदान स्थल पर पहुंचने लगीं तो बीमार होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी।

THIS POST IS WRITTEN BY RANA SIR

Exit mobile version