सिंतबर का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन गर्मी का सितम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही से आम लोग परेशान हैं। मामला बलरामपुर की तुलसीपुर तहसील के हरहटा गांव का है। इस उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को सप्ताह में दो दिन ही बिजली मिल पा रही है। जबकि बिजली विभाग समय से उनके घर बिजली के बिल पहुंचा देता है।
बिना बिजली की सप्लाई के बिजली विभाग बसूल रहा बिल
गर्मी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस भीषण गर्मी में बलरामपुर में बिजली विभाग ने भी लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। बिना बिजली की सप्लाई दिए ही विभाग, बिजली का बिल वसूली कर रहा है। तुलसीपुर तहसील के हरहटा गांव में पिछले मार्च से ही बिजली की समस्या बनी हुई है। यहां हफ्ते में एक या दो दिन ही ग्रामीणों को बिजली मिल पाती है लेकिन वहीं उनके बिजली का बिल बिल्कुल समय से उनके घर पहुंच जाता है।
ग्रामीणों ने इस छलावे को लेकर की नारेबाजी
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने तुलसीपुर विद्युत वितरण क्षेत्र के एसडीओ से मुलाकात कर न केवल ज्ञापन दिया बल्कि वहां पर जमकर नारेबाजी भी की। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने तुलसीपुर के बलरामपुर चौराहा स्थित बिजली घर का घेराव किया। एसडीओ ने जूनियर इंजीनियर को उनके ही पत्र पर जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले मार्च से ही भीषण गर्मी में उन लोगों को बिजली सप्लाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
बहुत बड़ा चल रहा है झोल
बिजली की इस समस्या का आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतें करने के बाद फर्जी रिपोर्ट के आधार पर निस्तारित कर दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने जो तार लगाए गए हैं वो बिजली आते ही धू-धू करके जलने लगते हैं। तार गर्म होकर टूट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शहरी क्षेत्रों को 24 और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली देने की बात कही है, जो कि जमीनी स्तर पर दिखती भी है। लेकिन बलरामपुर की तुलसीपुर तहसील के हरहटा गांव में बिजली की कम सप्लाई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वहीं अधिकारी ग्रामीणों की समस्या के समाधान का मात्र आश्वासन देकर खानापूर्ति कर देते हैं पर काम के नाम पर सांप काट जाता है।