1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: ग्रेटर नोएडा में बनेगा ESIC का नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

Noida News: ग्रेटर नोएडा में बनेगा ESIC का नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

सेक्टर-11 में 100 एकड़ जमीन आवंटित, 28 मार्च को साइन होगा एमओयू...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: ग्रेटर नोएडा में बनेगा ESIC का नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

ग्रेटर नोएडा में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी पहल होने जा रही है। Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) अब गौतमबुद्ध नगर जिले में अपना नया मेडिकल कॉलेज और मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने जा रहा है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने सेक्टर-11 में 100 एकड़ भूमि आवंटित करने का फैसला किया है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होगी लोकेशन

यह नया मेडिकल कॉलेज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट स्थित होगा, जिससे इसका लाभ न केवल बीमित व्यक्तियों को मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा भी बढ़ेगा। यह प्रोजेक्ट ESIC की देशभर में 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना का हिस्सा है।

28 मार्च को एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

इस परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए 28 मार्च 2025 को Memorandum of Understanding (MoU) साइन किए जाएंगे। YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने जानकारी दी कि भूमि का आवंटन निशुल्क किया जाएगा और स्थानीय ग्रामीणों से सहमति प्राप्त कर ली गई है।

एनसीआर में बीमित लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ

वर्तमान में ESIC पूरे देश में 14.43 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिनमें से 56.6 लाख से अधिक बीमित व्यक्ति NCR क्षेत्र में हैं। अकेले गौतमबुद्ध नगर में 15.86 लाख, दिल्ली में 14.92 लाख, गुरुग्राम में 14.79 लाख और फरीदाबाद में 10.93 लाख बीमित व्यक्ति हैं।

औद्योगिक विकास के साथ बढ़ेगी स्वास्थ्य सेवाओं की मांग

गौतमबुद्ध नगर लगातार एक Industrial Hub के रूप में विकसित हो रहा है, जहां बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित हो रही हैं। इससे श्रमिकों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना से बेहतर चिकित्सा सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...