इटावा: 18 दिन से रुके 38 लोगों को तीन रोडवेज बसों से बुधवार को बिहार के विभिन्न जिलों में भेजा गया। लॉकडाउन होने के चलते साइकिलों से ही अपने घर को निकल पड़े थे।
दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश में प्राइवेट करने वाले बिहार प्रांत के जनपदों खगड़िया, मधेपुरा, भागलपुर, सीवान जनपदों के रहने वाले 38 लोगों को बकेवर व लखना नगर पंचायतों के बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में रखा गया था।
बिहार भेजे गए 38 लोगों में से करीब 20 लोग साइकिलों सहित थे। जब उनके भेजने के लिये तीन बसें पहुंचीं तो उनकी साइकिलें देखकर तहसीलदार भरथना, ईओ, लेखपाल ने अपना माथा ठोंक लिया। बसों के ऊपर सामान रखने के लिए कैरियर नहीं लगा था। बाद में उनकी साइकिलों को बसों के अंदर ही रखवाया गया।