Site icon UP की बात

Moradabad News: कमर्शियल टैक्स देने के बाद भी नगर निगम की सुविधाएं नदारद

मुरादाबाद नगर निगम के अधिकारी कितने लापरवाह होते जा रहे है इसका एक और उदाहरण देखने को मिला नगर निगम के वार्ड 60 के होलसेल मार्केट मालवीय नगर में। जहां से शहर का मुख्य नाला होकर गुजरता है और इस नाले की सफाई न होने के कारण दुकानदार बदबू से परेशान है। लाख शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

नाले की बदबू से दुकानदार परेशान

खबर मुरादाबाद नगर निगम के वार्ड 60 के मालवीय नगर की। यहाँ कपड़ो, कॉपी-किताबो का होलसेल मार्केट है। इसी मार्केट के बीचोबीच शहर का मुख्य नाला भी गुजरता है। नाला कहने को तो आठ से दस फीट गहरा है लेकिन सफाई न होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़को पर बहता रहता है। जिसकी बदबू से दुकानदार पूरे दिन मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाकर बैठते है।

सफाई और देखरेख की कोई सुविधा नहीं

बची कसर मार्केट के शौचालय ने पूरी कर दी है। नगर निगम द्वारा शौचालय नाले के ऊपर बनवा दिया गया लेकिन बनने के बाद से उसकी सफाई और देखरेख की कोई सुविधा व्यापारियों को उपलब्ध नहीं करवाई। नाले और शौचालय की बदबू से पूरा इलाका परेशान है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पार्षद से कई बार इस समस्या के बारे में कहा गया। लेकिन वो आते है नाले की ऊपरी सफाई कराकर सेल्फी लेकर चले जाते है। दुकानदारों की समस्या जस की तस बनी रहती है।

नगर निगम ने दुकानदारों की सुविधा के लिए भले ही शौचालय का निर्माण कराया हो लेकिन अब ये शौचालय दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है। रात को शराबी नशेड़ी इस शौचालय की आड़ में नशे करते है फिर इन्ही दुकानों में चोरी की वारदातो को अंजाम देते है। अब दुकानदारों ने मन बना लिया है इस बार वोट मांगने आने वाले जनप्रतिनिधि से यही मांग की जाएगी यदि स्वच्छ शौचालय और नाला सफाई की व्यवस्था नहीं की गई तो मतदान का बहिष्कार होगा।

बरहाल कुछ भी हो मुरादाबाद नगर निगम के अधिकारियों पर कोई असर नहीं है। शिकायतों के बावजूद भी जनता की सुनवाई न होना योगी सरकार की कार्यशैली को भी बदनाम कर रह है। मुरादाबाद एक तरफ स्मार्ट सिटी बन रहा है तो दूसरी तरफ जनता के लिए आए दिन नई मुसीबतें भी सामने आ रही है।

Exit mobile version