1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. YOGI ADITYANATH: हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा

YOGI ADITYANATH: हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
YOGI ADITYANATH: हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा
  • हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा : मुख्यमंत्री
  • सीएम योगी ने किया महानगर में तीन रैन बसेरों का निरीक्षण, ठहरे जरुरतमंदों में वितरित किया भोजन
  • रैन बसेरों के बाहर अन्य जरूरतमंदों को भी मुख्यमंत्री के हाथों मिला भोजन व कंबल का संबल
  • दिनभर लगातार कार्यक्रमों की व्यस्तता के बावजूद रात में जरुरतमंदों की सुध लेने निकले सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। वहीं प्रशासन को इसे प्राथमिकता में लेकर यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो और वहां साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

सीएम योगी ने ये निर्देश शनिवार रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण करने के दौरान किया है। दिन-भर लगातार कार्यक्रमों की व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिकूल मौसम में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रात में बाहर सड़क पर निकल पड़े। उन्होंने रेलवे स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां पर ठहरे लोगों से बातचीत की और इसी के साथ उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल भी की।

ऐसे में उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को लेकर हर-पल प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने रैन बसेरों में ठहरे सभी लोगों से आत्मीय संवाद किया और शहर आने का प्रयोजन जानने के साथ यह भी पूछा कि किसी को कोई दिक्कत तो नहीं हैं। जिसका जवाब वहां मौजूद रहे सभी लोगों ने संतोषजनक जवाब दिया।

कैम्प लगाकर दें शासन की योजनाओं का लाभ

रैन बसेरों के बाहर जरूरतमंद लोगों में कंबल व भोजन वितरित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे राशन कार्ड, आवास आदि योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प लगाकर हर जरूरतमंद को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए।

भीषण ठंड व शीतलहर से बचाव को हर जिले को दी है पर्याप्त धनराशि : मुख्यमंत्री

रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया-कर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भीषण ठंड और शीतलहर से आमजन मानस के बचाव के लिए हर जनपद को पर्याप्त मात्रा में कंबल खरीदने व वितरण के लिए धनराशि दी गई गई है। इसी के साथ ऊनी वस्त्र वितरण के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा भीषण ठंड से बचाव के मुकम्मल उपाय किए गए हैं।

विधायक के रूप में आया हूं निरीक्षण करने

सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ वह एक विधायक भी हैं और इस नाते भी वह रैन बसेरों और ठंड से बचाव के लिए, किए गए उपायों की जानकारी लेने निरीक्षण पर निकले हैं। उन्होनें आगे कहा कि पूरे प्रदेश में एक अभियान के तहत जनप्रतिनिधि भी कंबल और ऊनी वस्त्र वितरित कर रहे हैं। जो की हमारी प्रतिबद्धता भी है और जिम्मेदारी भी।

यकीन नहीं हो रहा था कि सीएम आए हैं हमारा हाल जानने

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशलक्षेम और जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर रैन बसेरों में ठहरे लोग भाव उमड़ कर सामने आ गया। उन्हें यह यकीन  ही नहीं हो रहा था कि उनके ठहरने और भोजन की जानकारी लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री उनके पास चलकर आए हैं। बता दें कि, रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान सांसद रविकिशन, विधायक विपिन सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...