Site icon UP की बात

UP Election News 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार, 75 जनपदों के 81 केंद्रों पर होगी मतगणना

Under the third phase, only 57.34 percent voting took place on 10 seats of UP, highest in Sambhal and lowest in Agra

Under the third phase, only 57.34 percent voting took place on 10 seats of UP, highest in Sambhal and lowest in Agra

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव 2024 के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 81 केंद्रों पर मतगणना होगी। रिणवा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी।

सुबह से ही मतगणना के रुझान आने शुरू हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव और कुछ विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव की कल यानि मंगलवार को मतगणना होनी है। सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 851 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 771 पुरुष और 80 महिलाएं शामिल हैं। सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में और सबसे कम 4 प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगरा, मेरठ, आजमगढ, देवरिया, सीतापुर, कुशीनगर जनपदों में मतगणना 2-2 केंद्रों पर होगी। वहीं, 8 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 जनपदों में, 37 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 2 जनपदों में और 35 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना 1 जनपद में होगी। मतगणना विधानसभा क्षेत्रवार होगी। इसके बाद लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे का योग कर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम घोषित किया जाएगा।

साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में 41 राउंड में मतगणना संपन्न होगी

पोस्टल बैलेट की मतगणना आरओ मुख्यालय जनपद के मतगणना स्थल में होगी। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में शामिल साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान बूथ होने के कारण सबसे अधिक 41 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना हेतु 179 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। 15 प्रेक्षकों को 1-1 विधानसभा क्षेत्र, 104 प्रेक्षकों को 2-2 विधानसभा क्षेत्र और 60 को 3-3 विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए हैं।

ये ऑफिसर रहेंगे तैनात

यूपी के 80 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 80 रिटर्निंग ऑफिसर और 1581 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए हैं। वहीं ददरौल, लखनऊ पूर्व, गैंसड़ी और दुद्धी विधानसभा में उपचुनाव की मतगणना भी होनी है। जिसके लिए 4 रिटर्निग ऑफिसर और 26 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए है। मतगणना और सीलिंग की पूरी कार्रवाई सीसीटीवी की निगरानी में होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना करने के लिए प्रत्याशियों की ओर से एजेंट बनाए जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 81 केंद्रों पर मतगणना होगी। रिणवा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी।

4 जून को नतीजों का इंतजार

कुल मिलाकर सभी को नतीजों का इंतजार है। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही मतगणना के रुझान भी मिलने शुरू हो जाएंगे। फिलहाल इस खबर में इतना ही।

Exit mobile version