1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida News: भरभरा कर गिरी जिला अस्पताल की फॉल-सीलिंग, बाल-बाल बचे मरीज

Noida News: भरभरा कर गिरी जिला अस्पताल की फॉल-सीलिंग, बाल-बाल बचे मरीज

सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर यहां के हालात का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का हैंडओवर नोएडा प्राधिकरण से मिला है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Noida News: भरभरा कर गिरी जिला अस्पताल की फॉल-सीलिंग, बाल-बाल बचे मरीज

नोएडा सेक्टर 39 स्थित जिला हॉस्पिटल में बड़ा हादसा होने से बच गया। सोमवार देर रात अचानक फॉल-सीलिंग गिर गई। जिस वक्त फॉल-सीलिंग गिरी वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता। मंगलवार सुबह जब स्वास्थ्यकर्मी हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। सफाईकर्मियों ने मलबा हटा लिया है। हॉस्पिटल में सुबह 250 से 300 लोग मौजूद होते हैं। अगर फॉल-सीलिंग दिन में गिरती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

आपको बता दें कि दो-तीन साल पहले ही यह हॉस्पिटल 344 करोड़ की लागत से बना था। घटिया निर्माण सामग्री की वजह से फॉल-सीलिंग गिरी है। हॉस्पिटल की छत से पिछले कई दिनों से पानी लीकेज की प्रॉब्लम थी। छत से पानी टपक रहा था। आशंका है कि इसकी ही वजह से फॉल-सीलिंग कमजोर हुई और रात में भरभरा कर गिर गई।

सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर यहां के हालात का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का हैंडओवर नोएडा प्राधिकरण से मिला है। इसका निर्माण भी प्राधिकरण की ओर से ही कराया गया है। उस हिस्से को सही कराया जाएगा। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...