1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rae Bareli News: डीएपी खाद के लिए किसान परेशान! खा रहे दर-दर की ठोकरें

Rae Bareli News: डीएपी खाद के लिए किसान परेशान! खा रहे दर-दर की ठोकरें

रायबरेली जनपद के साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में डीएपी खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा रहा। वही किसानों को पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण किया गया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Rae Bareli News: डीएपी खाद के लिए किसान परेशान! खा रहे दर-दर की ठोकरें

रायबरेली जनपद के साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में डीएपी खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा रहा। वही किसानों को पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण किया गया।

बिना खाद लिए मायूस लौटे किसान

साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में 500 बोरी डीएपी खाद आई थी खाद के लिए सुबह 6 बजे से ही भारी संख्या में किसान साधन सहकारी समिति परिसर में पहुंच गए लाइन में खड़े किसानों के बीच खाद को लेकर धक्का मुक्की भी हुई। सुबह से लाइन में खड़े किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए,कई वृद्ध किसान जब लाइन में खड़े – खड़े थक गए तो बिना खाद के ही मायूस होकर वापस लौट गए।

अधिकारियो की लापरवाही

वहीं यह देखने को मिल रहा है कि कहीं ना कहीं अधिकारियो की लापरवाही जरूर है, इतना ही नहीं खाद पानी को लेकर विपक्ष हमेशा सरकार को घेरने का काम करती है।कृषक संतशरण, बसन्तलाल,राममिलन, रामहर्ष आदि किसानों ने बताया कि साधन सहकारी समिति बैंती में सारा दिन लाइन में खड़े रहे किन्तु खाद नहीं मिली,जिसके बाद यहां खाद लेने आए हैं।

जिनका आरोप था कि गैर पहुंच वाले लाइन में लगे रहते हैं और पहुंच वालों को बगैर लाइन के बगल से जाकर खाद दी जाती है उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पारदर्शिता पूर्वक खाद बटनी चाहिए। लाइन में लगने के बाद भी जिन किसानों को खाद नही मिली उन किसानों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।

एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह ने क्या कहा

एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह ने बताया कि साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में 500 बोरी डीएपी खाद आई थी जिसका वितरण किया गया। उन्होंने ये भी बताया कि 4,000 बोरी की डिमांड लगाई गई थी। जिसमें से 500 बोरी साधन सहकारी समिति बैंती में और 500 बोरी साधन सहकारी समिति शिवगढ़ में आई थी जिसका वितरण किया जा चुका है। डीएपी खाद की अगली रैक सम्भवत: शुक्रवार तक जिले में पहुंच जाएगी। फिर अगले दिन जिले से क्षेत्र की साधन सहकारी समीतियों में 3000 बोरी खाद आ जायेगी और फिर खाद की समस्या समाप्त पूरी तरह समाप्त हो जायेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...