कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी को जानकारी मिली कि समस्त सीएचसी में चयनित संस्था द्वारा मरीजों को भोजन नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिस पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल संबंधित संस्था को ब्लैक लिस्ट कर नया टेण्डर काल करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एल- 1 समकक्ष अस्पताल में सफाई कर्मचारी बढाकर बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जो सफाई कर्मचारी अनुपस्थित चल रहे हैं उनका तत्काल वेतन रोककर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये।

वहीं बैठक के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित समीक्षा कर सैम्पल बढ़ाने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह , पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र , अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, तहसीलदार भूपाल सिंह सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।