फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को कलेक्ट्रेट फतेहगढ से रवाना संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा पांच दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिलें भेंट की।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारम्भ पर सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
5 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृत पत्र भेंट कर लाभान्वित किया गया तथा 3 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

सांसद मुकेश राजपूत ने भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार सभी जरूरतमंदो के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे उच्च से निम्न वर्ग तक के लोगों का विकास हो सके।