शिक्षक दिवस के उपलक्ष में फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज स्थित सी पी विद्या निकेतन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान के दौरान विद्यालय के संस्थापक प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू , भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक, चेयरमैन सुनील चक, विद्यालय के प्रबन्धक सत्यप्रकाश अग्रवाल व निदेशिका डाॅ मिथिलेश अग्रवाल द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के वाजपेयी व योगेश तिवारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान सी पी विद्या निकेतन में कक्षा 12 तक शिक्षा ग्रहण करने वाले पूर्व छात्र बी एस एफ 62 बटालियन में तैनात ग्राम सदियापुर निवासी रजनीश कुमार यादव के जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर चमलियाल चौकी पर अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 13 जून 2018 को वीरगति को प्राप्त हो गये थे।
भारत माता की रक्षा करने में वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीद रजनीश यादव की स्मृति में उनके ग्राम में 6 लाख की लागत से शहीद स्मारक बनबाने हेतु विद्यालय के प्रबंधन द्वारा की गई घोषणा में से पहली किस्त के रूप में 2 लाख रुपये की चेक सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक, चेयरमैन सुनील चक , संस्थापक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू,प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल व निदेशिका डाॅ मिथिलेश अग्रवाल द्वारा अमर शहीद रजनीश यादव की पत्नी अल्का यादव को भेंट की गई ।
चेक प्राप्त करते समय अमर शहीद रजनीश यादव की पत्नी अल्का यादव की आंखों से आंसू निकल पङे तथा वहां पर मौजूद सभी की आंखें नम हो गई ।
जिससे कुछ पल के लिए पूरा माहौल गमगीन हो गया ।
वहीं कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा व धर्म के क्षेत्र में लगातार कराये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सी पी एजुकेशन ग्रुप व ज्ञान डेयरी लखनऊ के चेयरमैन प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल व डायरेक्टर डाॅ मिथलेश अग्रवाल को सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमर सिंह खटिक, चेयरमैन सुनील चक , संरक्षक श्री पिक्को बाबू व नाजिया खान द्वारा संयुक्त रूप से शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल,डायरेक्टर डाॅ मिथलेश अग्रवाल व प्रधानाचार्य आर के वाजपेयी एवं योगेश तिवारी द्वारा सांसद मुकेश राजपूत सहित सांसद मुकेश राजपूत सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।