श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर फर्रुखाबाद, कायमगंज, शमशाबाद नगर क्षेत्र में ही नहीं ग्रामीण अंचलों में भी घर घर तथा मन्दिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बङी ही धूम-धाम से मनाया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर फर्रुखाबाद एवं कायमगंज के अधिकांश मन्दिरों में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकियां सजाई गईं थीं।
एक तरफ नगर के विभिन्न मन्दिरों में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं सहित आधुनिक परिवेश पर आधारित पर सजी झांकियां जहां एक ओर स्वांत: सुखाय का रूप लिए हुए थीं।
वहीं कोविड-19 लाॅक डाउन को लेकर मन्दिरों में कहीं पर भी दर्शकों की भीड़ दिखाई नहीं दी।
फिर भी पिछले हर साल की भांति कायमगंज के प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी सी पी एजुकेशन ग्रुप, शकुन्तला देवी एजुकेशन ग्रुप, व सी पी मिल्क फूड प्रोडक्ट लखनऊ के संस्थापक/ संरक्षक
चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू , सत्य प्रकाश अग्रवाल, डाॅ मिथिलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नरायन अग्रवाल एवं मोनिका अग्रवाल ने अपने सी पी गेस्ट हाउस कायमगंज स्थित श्री सीताराम मन्दिर में सजी श्री कन्हैया जी की झांकियों एवं श्री राधा कृष्ण की बङी ही श्रद्धा व आस्था के साथ आरती कर पूजा अर्चना की।
वहीं रात के 12 बजतै ही मन्दिरों में घण्टों घङियालों एवं जयकारो की गूंज और आतिशबाजी से आसमान में सप्तरंगी नजारे नजर आने लगे।
रात के 12 बजते ही शंख, घण्टों घङियालों एवं जयकारो की आवाजों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
हर ओर नन्द के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारे सुनाई देने लगे। इसके लिए भक्तों ने सारी तैयारियां पहले से ही कर रखी थी।
रात के 12 बजते ही मन्दिरों में खीरा, मेबा, पंचामृत आदि से भोग लगाकर भगवान श्रीकृष्ण जी की आरती की गई।
वहीं घरों में भगवान श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप में झांकियां सजाने के लिए बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं को पकवान, फल एवं पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया।