1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Political News: पीलीभीत से भाजपा विधायक के पिता बोले योगी से अच्छी मायावती, कहा- मुझे किसी से डर नहीं

Political News: पीलीभीत से भाजपा विधायक के पिता बोले योगी से अच्छी मायावती, कहा- मुझे किसी से डर नहीं

यूपी के पीलीभीत से भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि- बिना किसी ऊपर वाले के भरोसे क्या कोई रिश्वत ले सकता है? लेखपाल पैसा लेता है, तो इसमें ऊपर वालों का भी हाथ होता है। तभी इतना पैसा मिलता है। इनसे अच्छी तो मायावती थीं। कम से कम रिश्वतखोरी तो बंद कर दी थी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Political News: पीलीभीत से भाजपा विधायक के पिता बोले योगी से अच्छी मायावती, कहा- मुझे किसी से डर नहीं

यूपी के पीलीभीत से भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि- बिना किसी ऊपर वाले के भरोसे क्या कोई रिश्वत ले सकता है? लेखपाल पैसा लेता है, तो इसमें ऊपर वालों का भी हाथ होता है। तभी इतना पैसा मिलता है। इनसे अच्छी तो मायावती थीं। कम से कम रिश्वतखोरी तो बंद कर दी थी। मैं सब कुछ बोल देता हूं, मुझे किसी का डर नहीं है। मैं भाजपा का हूं, तब भी सच ही बोलूंगा।

आखिर रामसरन क्यों हैं इतने गुस्से में

बता दें कि रामसरन वर्मा 2 बार भाजपा के विधायक रह चुके हैं। भाजपा की ओर से राज्यमंत्री भी बनाए गए थे। विधायक रहते भी वे धरने पर बैठ जाते हैं। अब उन्होंने छुट्‌टा जानवरों और स्थानीय समस्याओं को सरकार के सामने उठाया है।

मंगलवार को भी पूर्व विधायक रामसरन वर्मा बीसलपुर मंडी में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या, नगर पालिका द्वारा तीन गुना बढ़ाए जा रहे वॉटर टैक्स, हाउस टैक्स और नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है।

उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष के पति की संपत्ति की जांच की मांग भी की है। उनके इस धरने में दूर-दूर से लोग शामिल हो रहे हैं। रामसरन वर्मा ने इसे अनिश्चितकालीन धरना बताया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं, वे धरना जारी रखेंगे।

ये है प्रमुख डिमांड

  • छुट्टा गो-वंश, बंदरों, बाघों से बचाव की समुचित व्यवस्था की जाए।
  • सार्वजनिक भूमियों पर अस्थाई गोशाला बनाकर चारे की समुचित व्यवस्था हो।
  • नगर पालिका परिषद बीसलपुर में व्याप्त घोर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पालिकाध्यक्ष व उनके पति के साथ अधिशासी अधिकारी की जांच कराई जाए।
  • नगर क्षेत्रों से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, मौलिक आधारभूत निर्धारण टैक्स देने वालों को अपेक्षित सुनवाई का अवसर दिया जाए।
  • कोयला डिपो हटाने, सीमांकन कराने, बंद पानी निकास चौसरा मार्ग समाप्त करने व स्टेशन के सामने वाले मार्ग का निर्माण कराया जाए।
  • एसआरएम इंटर कालेज शिवमंदिर और नगर पालिका परिषद भवन बीसलपुर की 65 दुकानों का फिर से निर्माण कराया जाए।
  • बारिश से प्रभावित किसानों को क्षति पूर्ति मिले।
  • बरखेड़ा व मकसूदापुर चीनी मिल के किसानों का अवशेष दिया जाए।

स्वयं को सीएम बनने के काबिल बता चुके हैं रामसरन

गौरतलब है कि बीसलपुर विधानसभा सीट से रामसरन वर्मा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के अनीस खान को हराकर जीत दर्ज की थी। भाजपा ने 2017 के चुनाव में भी उन्हें उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में उन्होंने 40 हजार से अधिक वोटों से दोबारा जीत हासिल की थी। उस वक्त सीएम फेस को लेकर कयासबाजी चल रही थी। तब रामसरन ने कहा था कि, मैं सरकार में मंत्री और विधायक रह चुका हूं। मैं भी मुख्यमंत्री बनने के काबिल हूं।

वर्तमान में बेटा विवेक वर्मा बीसलपुर सीट से विधायक

पूर्व राज्य मंत्री रामसरन वर्मा ने 2022 विधानसभा चुनाव में खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। भाजपा से बेटे को टिकट देने की सिफारिश की थी। जिसके बाद भाजपा ने उनके बेटे विवेक वर्मा को टिकट दिया।

विवेक वर्मा पिता की छवि पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे। ऐसे में बेटे के विधायक रहते हुए पूर्व राज्य मंत्री ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वह आवारा पशुओं से लेकर तमाम अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...