यूपी की झांसी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहे पर शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग बगल में स्थित बीआर ट्रेडर्स तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों दुनानें धू-धू कर जलने लगीं। आग इतनी भीषण थी कि दोनों दुकानों के बाहर रखे जनरेटर सेट में विस्फोट हो गया।
जब तक लोगों को कुछ समझ आता, तब तक ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। हर ओर धुआं भर गया है। आपको बता दें कि दुकान के अंदर मौजूद लोग भागकर बाहर आए। जबकि आग लगने के बाद 4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। वहीं पांच लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी सामने आई है।
फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग को काबू करने में लगीं हुईं हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी राजेश एस और डीएम रविंद्र कुमार भी पहुंच हैं। आग पर काबू पाया जाता तब तक बिल्डिंग के अंदर से गैस का रिसाव शुरू हो गया है। जिसके बाद सेना को भी बुलाया गया है। इंडियन आर्मी और एयरफोर्स के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।