Site icon UP की बात

Lko News: यूपी में पहली डबल डेकर EV बस सेवा की शुरुआत: लखनऊ से सीएम योगी ने की पहल

लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया। इस हाट का उद्देश्य प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से यहां के कारीगरों को नई पहचान और रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह हाट ‘मेक इन यूपी’ अभियान को भी प्रोत्साहित करेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा।

डबल डेकर EV बस सेवा का शुभारंभ

इसी कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बस सेवा यातायात में सुधार लाएगी और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगी। इलेक्ट्रिक होने के कारण यह बस प्रदूषण कम करने में सहायक होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी ऐसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना है, जिससे प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को और अधिक स्वच्छ और किफायती बनाया जा सके।

Exit mobile version