Site icon UP की बात

Jaunpur Flood News: पहली बारिश ने जौनपुर नगर पंचायत की खोली पोल, नालियां तालाब में तब्दील लोग परेशान

First rain exposed Jaunpur Nagar Panchayat, drains turned into ponds, people worried

First rain exposed Jaunpur Nagar Panchayat, drains turned into ponds, people worried

यूपी राज्य के जौनपुर जिले में स्थित बदलापुर क्षेत्र में रविवार की शाम हुई बारिश ने नगर पंचायत की व्यवस्था के पोल को खोलकर सामने रख दिया है। बदलापुर के तहसील परिसर से लेकर थाने बाजार सहित बदलापुर नगर पंचायत में पानी निकासी के लिए बनवाई गई नालियां जाम होकर नाले का रूप ले चुकी हैं। जिससे आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों ने इस संदर्भ में कहा कि अभी तो मानसून की हल्की सी बारिश हुई है और नगर पंचायत का हाल बेहाल हो चुका है। ऐसे में आगे मानसून की भारी बारिश में लोगों का क्या हाल होगा, यहां कैसा माहौल रहेगा… सोचकर ही डर लग रहा है। बरसात से पहले विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का दावा करने वाले नगर पंचायत प्रशासन अधिकारियों द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं पहली ही बारिश में अपना असली रंग दिखा चुकी हैं।

नालियां हुई जाम

रविवार की शाम हुई बारिश के बाद नगर पंचायत में स्थित इदिंरा चौक के चारों ओर जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज और शाहगंज मार्ग के किनारे बनी नालियों ने तालाब का रूप ले लिया। कई जगहों पर दुकानों में भी पानी भर गया। वहीं नालियां जाम होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों को कीचड़ युक्त पानी में पैदल चलकर आना-जाना पड़ रहा है।

Exit mobile version