ललितपुर में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में राजघाट के 8 तो माताटीला के 20 बांध गेट खोलने पड़े हैं। वहीं आज पूरे यूपी में केवल प्रतापगढ़ जिले में बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी बचे 74 जिलें ग्रीन जोन रहेंगे यानी इन जिलों में उमस के साथ ही तेज धूप का भी प्रभाव रहेगा।
24 घंटे में 3.9MM बारिश
पिछले 24 घंटे में यूपी में सिर्फ 3.9 mm बारिश ही हुई। सबसे ज्यादा कन्नौज में 36 MM बारिश हुई। बता दें कि एक जून से अभी तक 296.9 MM बारिश हो चुकी है जो कि नॉर्मल बारिश से 11 प्रतिशत कम है।
यूपी में रात का पारा 32 डिग्री पार
यूपी में मानसून का मौसम चल रहा है पर बारिश न होने के कारण दिन के साथ ही रात का पारा भा हाई बना हुआ है। रविवार को यूपी में जहां दिन का पारा 38 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं रात में भी पारा ज्यादा नीचे नहीं आया और 32 डिग्री रहा। वहीं सबसे गर्म जिले की बात करें तो बागपत सबसे गर्म जिला रहा जहां 37.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
लो प्रेशर एरिया अब दक्षिण की ओर खिसका
2 दिन पहले ही आगरा के रास्ते यूपी में दोबारा पहुंची मानसून की ट्रफ लाइन यानी कि लो प्रेशर एरिया फिर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर खिसक चुकी है। इससे यूपी में होने वाली बारिश अब दक्षिण में हो रही है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अगले 2 दिनों तक मामूली बारिश की उम्मीद है पर तापमान में कोई गिरावत नहीं आएगी। 2 दिन के बाद मौसम बेहतर हो सकता है और तापमान भी 4 से 5 डिग्री तक नीचे जा सकता है।
31 जुलाई को हो सकती है मानसून की वापसी
BHU के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि- मानसून गैप वाली कंडीशन बनी हुई है। मानसून की बारिश में इतना बड़ा गैप नहीं होना था। इस बार दक्षिण के राज्यों में ज्यादा बरसात देखने को मिली है। यूपी में 31 जुलाई से लेकर 2 जुलाई के बीच में मानसून की बारिश हो सकती है। इसके बाद फिर से मानसूनी हवा के डायरेक्शन में बदलाव होने की संभावना है।