यूपी के ललितपुर में बारिश के कारण बाढ़ जैसी परिस्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इसी के साथ गोविंद सागर बांध के 16 द्वार खोलने पड़े हैं। ऐसे में सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है और नाले पूरी तरह से चोक हो चुके हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखकर 12वीं क्लास तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं बिजराव का पुल टूटने के कारण करीब 12 गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट चुका है। 50 बीघा से ज्यादा फसलें पानी में जलमग्न हो चुकी हैं।
बाढ़ से हादसे का शिकार हुए 3 लोग
बिजनौर में पीली नदी पार करते समय 3 सगे भाई बाढ़ में बह गए। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखारों ने तीनों के शव बरामद किए। वहीं बाढ़ के कारण प्रयागराज के निरंजन डॉट पुल के नीचे कमर तक पानी भर आया है। जिससे कई राहगीरों की बाइकें पानी में फंस गईं।
मुरादाबाद में बारिश के चलते 4 फिट पानी भरा
मुरादाबाद में बारिश के कारण भोला नाथ कॉलोनी में 4 फीट तक पानी भर आया है। सड़कों पर नाव परिवहन का साधन बन गई हैं। लखनऊ में सुबह के 11 बजे तक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। करीब 49 जिलों में बिजली गिरने और बादल गरजने की चेतावनी है।
24 घंटे में 9.5 मिलीमीटर हुई बारिश
यूपी में 15 दिनों की भारी गर्मी और उमस के बाद मानसून का इफेक्ट दिखने लगा है। बुधवार को 49 जिलों में 9.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि नॉर्मल से 46% ज्यादा है। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 138 MM बारिश देखने को मिली। इसके बाद ललितपुर में 110 MM बरसात हुई। शहर में सड़कों पर कमर तक पानी भर आया है।
2 दिन में मानसून की हो सकती है एंट्री
मौसम विभाग ने यूपी को लेकर कहा कि, मानसून की ट्रफ लाइन यानी कि लो प्रेशर का एरिया यूपी के थोड़ा नीचे मध्य प्रदेश के ग्वालियर-सीधी से होकर गुजर रहा है। इस वजह से यूपी-मध्य प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाकों में भारी बारिश हो रही है। 2 दिन में मानसून की एंट्री यूपी में फिरसे हो सकती है।
1 जून से अब तक 9% कम बारिश
1 जून से अभी तक नॉर्मल से 9% कम बारिश यूपी में हुई है। 24 जुलाई तक 272 MM बरसात हुई, जबकि नॉर्मल बारिश का आंकड़ा 296 MM है। ईस्ट यूपी में नॉर्मल से 15% कम 274.8 MM बारिश हुई है। वेस्ट में नॉर्मल से 4% ज्यादा 267.9 MM बारिश हुई।
सबसे गर्म जिला रहा प्रयागराज
भारी बारिश के बावजूद यूपी में तापमान में कुछ खास फर्क नहीं दिखा है। दिन और रात के तापमान में मात्र 1-2 डिग्री की गिरावट आई है। बुधवार को तीसरे दिन लगातार यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा। यहां का पारा 37.7°C दर्ज हुआ। इसी के साथ लखीमपुर खीरी सबसे गर्म रात वाला जिला बना रहा। यहां का पारा 30°C रिकॉर्ड हुआ।
आगे यूपी का कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिनों तक तापमान ऐसे ही बना रहेगा। यानी कि गर्मी से अभी कुछ दिनों तक लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है।