1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LKO LS Election 2024: भूपेंद्र चौधरी के अध्यक्षता में पूर्व IPS प्रेम प्रकाश भाजपा में हुए शामिल, माने जाते थे मायावती के करीबी

LKO LS Election 2024: भूपेंद्र चौधरी के अध्यक्षता में पूर्व IPS प्रेम प्रकाश भाजपा में हुए शामिल, माने जाते थे मायावती के करीबी

LKO LS Election 2024: यूपी के पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता दिलाई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। मायावती सरकार में ताकतवर अफसर रहे प्रेम प्रकाश सपा सरकार में साइड लाइन रहे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LKO LS Election 2024: भूपेंद्र चौधरी के अध्यक्षता में पूर्व IPS प्रेम प्रकाश भाजपा में हुए शामिल, माने जाते थे मायावती के करीबी

LKO LS Election 2024: यूपी के पूर्व IPS प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। लखनऊ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता दिलाई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। मायावती सरकार में ताकतवर अफसर रहे प्रेम प्रकाश सपा सरकार में साइड लाइन रहे।

इसके बाद जब यूपी में योगी सरकार आई तो फिर से प्रेम प्रकाश को अहम पदों पर तैनाती मिली। अलग-अलग जिलों में आईजी रेंज से लेकर एडीजी जोन तक रहे।

बीजेपी में दलित अफसरों के ज्वाइन होने का सिलसिला जारी है। इससे पहले IPS से रिटायर्ड होने के बाद ब्रजलाल, असीम अरुण, विजय कुमार के बाद चौथे दलित IPS अफसर प्रेम प्रकाश ने बीजेपी ज्वाइन की है।

ADG पद से रिटायर्ड हुए प्रेम प्रकाश ने साल 2019 में CAA/NRC के दंगों के दौरान कानपुर में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं मुख्तार अंसारी को UP के बांदा जेल तक लाए जाने की जिम्मेदारी को लेकर भी चर्चा में थे।

बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD का कोर्स

बता दें कि दिल्ली के निवासी प्रेम प्रकाश 1993 बैच के IPS अफसर हैं। इन्होंने बीटेक की पढ़ाई करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD (मास्टर इन डिप्लोमा) का भी कोर्स कर चुके हैं। वे आगरा, मुरादाबाद और NCR सहित कई जिलों में कप्तान के पद पर रह चुके हैं। वहीं भाजपा में शामिल हुए प्रेम प्रकाश ने 12 जुलाई 2009 को राजधानी लखनऊ में DIG/SSP का चार्ज भार संभाला था।

मुख्तार अंसारी को लाने का काम इन्हीं को सौंपा गया था

BSP सरकार के दौरान मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी उस वक्त सरकार ने प्रेम प्रकाश को सौंपा था। उस समय वो प्रदेश में ADG के पद पर थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...