Site icon UP की बात

LS Election 2024: आखिरी चरण के लिए चार दिन शेष, अमित शाह, सीएम योगी और अखिलेश इन सीटों पर करेंगे आज चुनाव प्रचार

Administration's preparations for the third phase completed, polling parties leave

Administration's preparations for the third phase completed, polling parties leave

LS Election: आम चुनाव 2024 का अंतिम पड़ाव आ गया है ऐसे में बचे हुए सीटों पर राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दम-खम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। ऐसे में आज अमित शाह यूपी में 3 संसदीय सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं सीएम योगी 4 सीटों पर और अखिलेश 2 सीटों पर चुनावी जनसभा करेंगे।

अमित शाह यहां करेंगी आज रैली

गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के 3 संसदीय सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। जो कि कुशीनगर, बलिया और वाराणसी सीटें हैं। बता दें कि शाह दोपहर 12:30 बजे कुशीनगर में जनसभा करेंगे। फिर दोपहर 2 बजे बलिया के बेल्थरा रोड में और फिर शाम को 4 बजे वाराणसी में चंदौली संसदीय सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

CM योगी आज 4 संसदाय सीटों पर करेंगे प्रचार

CM योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। इनमें घोसी, बलिया, रॉबर्ट्सगंज, वाराणसी की लोकसभा सीटें शामिल हैं। योगी वाराणसी में अधिवक्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

अखिलेश आज चंदौली और गाजीपुर संसदीय सीट पर करेंगे जनसभा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चंदौली और गाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। चंदौली में पॉलिटेक्निक मैदान में जनसभा है। यहां से सपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। वहीं, गाजीपुर में प्रत्याशी अफजाल अंसारी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। आरटीआई मैदान में दोपहर 12:40 बजे जनसभा है।

Exit mobile version