योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। सरकार की जीरो टॉलरेंस के तहत एटा पुलिस किसी भी अपराधी को बख्श नहीं रही है। बीती आधी रात एटा पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत चार बदमाशों का एनकाउंटर किया। चारों के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद इलाज के लिए उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों के खिलाफ इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। उसको भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया गया है। पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा में कांस्टेबल हरिओम चौधरी को भी गोली लगी है। इलाज के लिए उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घायल सिपाही की तैनाती एटा जिले के मारहरा थाना में है। इसी थाना क्षेत्र में रतन पुर नहर के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई।
बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में फायरिंग में बदमाशों के गोली लगी। मामले की जानकारी होते ही एसएसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ कई थानों की पुलिस मौजूद रही। इन बदमाशों ने पिछले दिनों जिले के मारहरा में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इन बदमाशों के रडार पर एटा कृषि मंडी समिति के कई बड़े मूंगफली व्यापारी भी थे। बैंक से व्यापारियों के रुपये निकालकर ले जाते समय उनको लूटने की योजना थी।
बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चार तमंचे, खोखा कारतूस और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इन बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस के हैं। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हम जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं और निश्चित तौर पर हम बदमाशों का सफाया करेंगे। उन्होंने कहा कि उनको जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे। पुलिस की इस कार्रवाई के डीआईजी अलीगढ़ ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
एटा से संवाददाता नंद कुमार की रिपोर्ट।