Site icon UP की बात

LS Election 2024: यूपी में चार चरणों का मतदान खत्म, आज 13 सीटों पर हुई वोटिंग; पढ़ें चारों चरणों का लेखा-जोखा

Under the third phase, only 57.34 percent voting took place on 10 seats of UP, highest in Sambhal and lowest in Agra

Under the third phase, only 57.34 percent voting took place on 10 seats of UP, highest in Sambhal and lowest in Agra

UP LS Election 2024: देश भर में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। इसी के साथ तपती गर्मी के बीच सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के लिए 13 सीटों पर वोटिंग सपलतापूर्वक हो चुकी है पर अभी खबर लिखने तक कितना प्रतिशत वोटिंग हुई है यह स्पष्ट नहीं है। खास बात ये है कि इस बार पहले के मुकाबले वोटिंग में जबरदस्त गिरावट दिखी। फिलहाल चार चरणों का मतदान हो चुका है और सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। उत्तर प्रदेश में हुए चार चरणों का क्या है लेखा-जोखा। आगे पढ़िए…

चौथे चरण में यहां हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा के लिए चौथे चरण में शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। बता दें कि चौथे चरण में भाजपा के सामने 2019 के आम चुनाव में जीती गई सभी 13 लोकसभा सीटों को बनाए रखने की चुनौती है, जबकि विपक्षी पार्टियां इन सीटों पर संघर्ष कर रही हैं। बता दें कि भाजपा ने 2019 में अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी सीटों पर फतह किया था।

कन्नौज पर हैं निगाहें

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज में बीजेपी के सुब्रत पाठक के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार सबकी निगाहें फिर से कन्नौज पर इसलिए हैं क्योंकि इस सीट पर सुब्रत पाठक के खिलाफ अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार सपा लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, इटावा, कन्नौज और बहराइच में दूसरे नंबर पर रही थी। जबकि शाहजहांपुर, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, फर्रुखाबाद और अकबरपुर में बहुजन समाज पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं कानपुर में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी।

केवल दो सीटों पर बदला भाजपा ने प्रत्याशी

चौथे चरण में बीजेपी ने कानपुर और बहराइच सीट को छोड़कर बाकी सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारा। शाहजहांपुर में इस बार बीजेपी के अरुण कुमार सागर, सपा की ज्योत्सना गोंड और बसपा के दाउद राम वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट पर बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ का सीधा मुकाबला सपा के उत्कर्ष वर्मा से है। धौरहरा में मौजूदा बीजेपी सांसद रेखा वर्मा और सपा के आनंद भदौरिया के बीच मुकाबला है।

यहां पार्टियों में त्रिकोणीय मुकाबला

सीतापुर में बीजेपी के राजेश वर्मा कांग्रेस के राकेश राठौड़ को चुनौती दे रहे हैं। वहीं बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। हरदोई लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के जयप्रकाश रावत की टक्कर सपा की उषा वर्मा से है। मिश्रिख सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार रावत का मुकाबला सपा की संगीता राजवंशी से है। उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज, सपा की अन्नू टंडन और बसपा के अशोक पांडे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

फर्रुखाबाद में बीजेपी के मुकेश राजपूत, सपा के नवल किशोर शाक्य और बसपा के क्रांति पांडे को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इटावा में बीजेपी के राम शंकर कठेरिया का मुकाबला सपा के जितेंद्र दोहरे और बसपा की सारिका बघेल से है। कन्नौज में बीजेपी के सुब्रत पाठक और अखिल यादव के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। कानपुर में बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी हैं और उन्हें कांग्रेस के आलोक मिश्रा चुनौती दे रहे हैं।

अकबरपुर सीट पर बीजेपी से मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह ‘भोले’, सपा से राजाराम पाल और बसपा से राजेश कुमार द्विवेदी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। तो वहीं बहराइच में बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के बेटे आनंद गौड़ को मैदान में उतारा है। सपा के उम्मीदवार रमेश गौतम हैं।

पहले चरण के बारे में

बात करें पहले चरण की तो 19 अप्रैल को जिन आठ सीटों पर चुनाव हुए हैं, उस में कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद,नगीना, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। इस तरह पश्चिमी यूपी की पांच सीट तो रुहेलखंड की तीन सीटें शामिल है। 2019 में बीजेपी ने कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत में जीत दर्ज की थी। वहीं, बसपा ने सहारनपुर, बिजनौर और नगीना सीट पर जीत हासिल की थी जबकि मुरादाबाद और रामपुर सीट सपा को मिली थी।

पहले चरण की वोटिंग पर नजर डाली जाय तो चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदान के अंतिम आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 61.11 प्रतिशत हुआ है। सबसे अधिक 66.14 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ है। रामपुर में सबसे कम 55.85 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बिजनौर में 58.73 मुरादाबाद में 62.18 नगीना में 60.75 और पीलीभीत में 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ। इस चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट शामिल हैं। 2019 में आठ में से 7 सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया था, जबकि अमरोहा सीट पर सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली जीते थे।

इस बार इन आठ सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी मैदान पर रहे। उत्तर प्रदेश में कुल 52.54 फीसदी मतदान हुआ। जबकि तीसरे चरण में 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए। प्रदेश में तीसरे चरण की सभी दस सीटों पर 57.34 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

बता दें कि आज के चुनाव के बाद तीन चरणों का मतदान होना अभी शेष है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि मतदाता किस प्रत्याशी को जीत का सेहरा बांधते हैं। फिलहाल अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी 4 जून अभी भी कुछ दूर है।

Exit mobile version