Site icon UP की बात

Kanpur News: नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड और HDFC बैंक की लखनऊ शाखा के खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज

कानपुर के फजलगंज थाने में एक मिल्क सप्लायर ने भारत के नामचीन कंपनी नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक लखनऊ के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी का मामला दर्ज करवाया है।

कम्पनी ने मिल्क सप्लायर की आईडी का किया गलत प्रयोग

मिल्क सप्लायर का आरोप है कि कम्पनी ने मिल्क सप्लायर की आईडी का प्रयोग करके बैंक से 2021 में 7 करोड़ रुपए का लोन ले लिया था। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की थी। लेकिन, कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने सिविल जज जूनियर डिवीजन FTC के यहां एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दाखिल किया। फिर कोर्ट ने संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

आपको बता दे की तहसील बिन्दकी फतेहपुर के तेंदुली गाँव निवासी विनय कुमार मिश्रा वर्तमान में कानपुर के दामोदर नगर बर्रा के निवासी है। विनय कुमार के मुताबिक, वह किसानी और दूध का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

सन 2014 में नमस्ते इण्डिया फूड प्राइवेट लिमिटेड जिसका कार्यालय 119-121 ब्लाक पी एण्ड टी फजलगंज कालपी रोड पर है। वहाँ विनय अपने ग्राम तेन्दुली एवं आस-पास के क्षेत्र से दूध का कलेक्शन करके सप्लाई का कार्य शुरू कर दिया था। काम के दौरान उक्त कंम्पनी ने विनय के सारे अभिलेख जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड फोटो आदि अपने पास पूर्व में संरक्षित कर लिये थे।

विनय के मुताबिक उसकी आईडी का दुरुपयोग करके कम्पनी ने 14 जनवरी 2021 को 10617177 रुपए, 29 अप्रैल 2021 को 9819723 रुपए, 28 सितम्बर 2021 को 9998409 रुपए, 4 अक्टूबर 2021 को 1671096 रुपए, 11 जनवरी 2022 को 19972851 रुपए, 28 अप्रैल 2022 को 17969200 रुपए यानी कुल 7,00,48,456 रुपए विनय को बिना बताये और बिना उसकी अनुमति और हस्ताक्षर के कम्पनी के मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए एचडीएफसी बैंक की शाखा प्रणय टावर्स 38, दरबारी लाल शर्मा मार्ग लखनऊ के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके साजिश के तहत फार्मर फाइनेंसिंग फेसिलिटी के नाम पर गुपचुप तरीके से लोन स्वीकृत करा लिया। धनराशि का प्रयोग कम्पनी द्वारा निजी हित में किया गया।

विनय के मुताबिक, 18 नवम्बर 2022 को एचडीएफसी बैंक ने एक पत्र भेजा तब उसे पता चला कि क्या घटना हुई है। विनय को बैंक का एक और पत्र मिला जिसमें लोन एमाउंट का रीपेमेंट भी कम्पनी द्वारा आनन फानन में कर दिया गया है। जब विनय ने कम्पनी से जानकारी मांगी तो किसी प्रकार की कोई जानकारी नही दी गई।

घटना के बाद डिप्रेशन में 

इस घटना के बाद से वो डिप्रेशन में चले गए और मानसिक शारीरिक तौर पर अस्वस्थ्य हो गए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड और एचडीएफसी के पदाधिकारी व कर्मचारीगढ़ों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट-रचित दस्तावेज बनाना और उनका प्रयोग करने की धारा में FIR दर्ज की गई है। मामले में पीड़ित से सारे संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version