Site icon UP की बात

UP News: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मियों के लिए निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प

UP News: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के मार्गदर्शन में फैलिक्स अस्पताल के सौजन्य से प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए नोएडा के इन्दिरा गांधी कला केन्द्र सैक्टर- 06 में निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया।

कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य

इस हेल्थ चेक-अप से प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को कर्मचारियों को अपनी सेहत को तंदुरस्त रखने में मदद मिलेगी। कैंप का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सेहत के प्रति जागरूक करना है।

जैसा कि आज के दौर में जब बीमारियां और वायरस का खतरा बढ़ रहा है तब इस कैंप के जरिए अधिक ध्यान बच्चों व बुजुर्गों की ओर केंद्रित करना है। डॉक्टर व विशेषज्ञों द्वारा बीमारियों से अवगत करना है।

कैंसर के प्रति किया गया जागरुक

कैम्प के दौरान फ़ेलिक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ द्वारा लोगों को कैंसर के संबंध में जागरूक करने के लिए प्रस्तुतीकरण किया गया है। इस दौरान कैंप में कैंसर के प्रकार, उनके प्रभाव, बचाव एवं संभावित उपचार के संबंध में जानकारी लोगों के साथ साझा की गई।

कैंप में कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों पर भी चर्चा की गई। वहीं इसके बारे में पता लगते ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करने की भी सलाह दी गई।

बीमारी की जांच के साथ आंखों की जांच की व्यवस्था

इस कैंप के जरिए लोगों की विभिन्न बीमारियां जैसे बीपी, शुगर एवं ईसीजी और बीएमडी के साथ आँखों की जाँच की भी व्यवस्था की गई। इसके साथ ही प्रारंभिक जाँच के उपरांत आवश्यकतानुसार चिकित्सक द्वारा लोगों को उचित परामर्श भी दिये गए।

इस दौरान हेल्थ चेक-अप कैम्प में लगभग 270 अधिकारियों व कर्मियों द्वारा हेल्थ चेक-अप कराया।

Exit mobile version