बलियाः आसमान से बरसती आग अब और विकराल होने लगी है। भीषण गर्मी को बीच लोगों की जान आफत में है। खासकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों का गर्मी को मारे बुरा हाल है। अगर आंकड़ो की बात करें तो अकेले बलिया जिला अस्पताल बीते तीन दिन में ही हीट स्ट्रोक से 74 लोगों की मौत हो गई। बलिया जिले में पिछले दो दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान चल रहा है। लू और डायरिया मरीजों से तमाम अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है।
बताया जा रहा है यह आंकड़ा इतना ज्यादा है कि कोरोना काल के दौरान भी इतने मरीजों की मौत नहीं हुई थी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या बढ़ जाने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर 101 लोगों ने हीट स्ट्रोक की वजह से दम तोड़ दिया।
बलिया से संवाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट