1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gazipur News: चेतावनी से ऊपर बह रहा गंगा का पानी: गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही

Gazipur News: चेतावनी से ऊपर बह रहा गंगा का पानी: गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही

ग़ाज़ीपुर में गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने की रफ्तार तेज हो चुकी है। जहां हाल ही के दिनों में गंगा दो सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही थीं, तो वहीं कल शाम से गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दिखी रही है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gazipur News: चेतावनी से ऊपर बह रहा गंगा का पानी: गंगा 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही

ग़ाज़ीपुर में गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने की रफ्तार तेज हो चुकी है। जहां हाल ही के दिनों में गंगा दो सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही थीं, तो वहीं कल शाम से गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दिखी रही है। ऐसे में संभावित बाढ़ की आशंका से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग चिंतित हैं। यह अलग बात है कि गाजीपुर में अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे हैं पर चेतावनी बिंदु को पार कर चुका है।

जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने इसको लेकर कहा कि सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 61.600 मीटर रहा। गाजीपुर में 61.550मीटर पर चेतावनी बिंदु है। वही सिचाईं विभाग के एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की गई है। पर अगले कुछ दिनों में गंगा का जलस्तर घट सकता है।

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व तक गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए थे। सैकड़ो बीघे की खेती योग्य भूमि जहां जलमग्न हो गई थी वहीं कई संपर्क मार्ग भी डूब गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद गंगा का जलस्तर घटने लगा था। वहीं अब एक बार फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। फिलहाल प्रशासन संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...