Site icon UP की बात

Gautambuddh nagar: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर जाम, कहीं जाने के लिए मेट्रो का करें प्रयोग

किसानों के दिल्ला कूच को लेकर बॉर्डर जाम

किसानों के दिल्ला कूच को लेकर बॉर्डर जाम

नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर जो धरना प्रदर्शन आज से किया जाना है। उसको ध्यान में रखकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली सीमा के लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगा दिया गया है इसी के साथ दिल्ली पुलिस और गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा हर एक समान और वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। ऐसे में गौतम बुद्ध नगर को दिल्ली बॉर्डर से जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की स्थिति में ट्रैफिक को डायवर्ट किए जाने का प्रावधान किया गया है।

 

ट्रेफिक एडवाइजरी की सलाह

ट्रेफिक एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस ने यह सलाह दी है कि आम लोग ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो परिवहन का प्रयोग करें। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के आगमन पर प्रतिबन्धित लगा दिया है। वहीं वाहन चालक यातायात सुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपनी डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं।

इन रास्तों का कर सकते हैं प्रयोग

एडवाइजरी के अनुसार जिला रेगुलेटर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई-ओवर से गोल चक्कर सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झूंपुरा के रास्ते जा सकते हैं। वहीं डीएनडी से दिल्ली जाने वाले फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर जा सकते हैं। कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर जा सकते हैं।

 

यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक जेवर टोल प्लाजा से खुर्जा की तरफ से उतरकर जहांगीरपुर होकर जा सकेंगे। वहीं पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा परी चौक से होते हुए दिल्ली जाने वाले यातायात, सिरसा रोड पर उतर कर दादरी डासना रोड होकर जा सकेंगे।

इस दौरान आपातकालीन वाहनों को डायवर्सन के दौरान सुरक्षित मार्गों से भेजा जाएगा। यदि आपको ट्रैफिक से कोई असुविधा होती है तो आप पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9971-00-90001 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version