गाजियाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर गाजियाबाद विकास क्षेत्र में अनधिकृत रूप से विकसित किए जा रहे अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वीसी के आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन ज़ोन-4 द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त और सील किया गया। आज जिन जगहों पर कार्रवाई की गई उनमें प्रताप विहार, सेक्टर-11 में अनुराग सिसोदिया एवं सी 29 एस में अशोक पाल द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
सेक्टर-12, प्रताप विहार में ताराचंद सारस्वत द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण को सील किया गया। एफ ब्लॉक, सेक्टर-11, प्रताप विहार मे विकसित मार्केट के समीप शौचालय हेतु नियोजित भूमि की ओर अवैध रूप से खोले गए शटर को सील किया गया तथा प्राधिकरण की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को कब्जामुक्त कराया गया। इसके अलावा, सिद्धार्थ विहार और हिंडन नदी के समीप डूब क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनियों, प्लॉटिंग, बाउंड्री, छोटे-मोटे अस्थायी भवन एवं ऑफिस को भी ध्वस्त किया गया।
इसके साथ ही जन साधारण से अपील की गई कि बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित अवैध कॉलोनियों में भूखंड/प्लॉट न खरीदें। बिना मानचित्र स्वीकृति के भवनों को सील या ध्वस्त किया जा सकता है। प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन ज़ोन-4 के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी।